.

शख्स ने पकड़ी थी 23 करोड़ की कीमती मछली, अमीर बनने की बजाय किया ये काम

आयरलैंड के वेस्ट कॉर्क चार्टर्स के डेव एडवर्ड्स 29 सितंबर के दिन फिशिंग यानी मछली मार रहे थे. तभी उनके हाथ ब्लूफिन टूना मछली लग गई. 8.5 फुट की ब्लूफिन टूना मछली बेहद ही कीमती होती है.

30 Sep 2019, 04:34:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

अगर आपके हाथ खजाना आ जाए तो क्या आप उसे छोड़ देंगे? शायद नहीं..क्योंकि खजाना आपकी जिंदगी बदल सकती है. लेकिन एक शख्स ने हाथ आए 23 करोड़ रुपए की कीमत वाली चीज को छोड़ दिया. यह शख्स आयरलैंड का रहने वाला है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतनी कीमती कौन सी चीज हैं जिसे शख्स ने अपने हाथ से जाने दिया. तो चलिए बताते हैं उस चीज और उस शख्स के बारे में.

आइरिश मिरर के मुताबिक आयरलैंड के वेस्ट कॉर्क चार्टर्स के डेव एडवर्ड्स 29 सितंबर के दिन फिशिंग यानी मछली मार रहे थे. तभी उनके हाथ ब्लूफिन टूना मछली लग गई. 8.5 फुट की ब्लूफिन टूना मछली बेहद ही कीमती होती है. जापान में इसकी कीमत 3 मिलियन यूरो यानी 23 करोड़ रुपए के करीब होता है. इस कीमती मछली को डेव एडवर्ड्स ने छोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें:पटना के बाढ़ में फंसे रिक्शा चालक का रोना देखकर फट जाएगा आपका कलेजा, यकीन ना हो तो देखें Video

वेस्ट कॉर्क चार्टर्ड के फेसबुक पेज पर मछली की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आप भी देखिए इस 8.5 फीट लंबी टूना मछली की तस्वीरें.’

270 किलो की मछली को डेव और उनकी टीम ने इसलिए छोड़ दिया क्योंकि वो कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मछली नहीं मार रहे थे. इसलिए उन्होंने मछली को पानी में छोड़ दिया.