.

जब भूख से तड़प रहा सांप अपने ही शरीर को चबा गया, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप खुद की पूंछ चबाता दिख रहा है.

16 Aug 2019, 03:39:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

जब भी कोई जानवर भूखा रहता है तो वो किसी पर भी हमला बोल देता है. लेकिन क्या वो अपनी भूख शांत करने के लिए खुद को भी खा सकता है? ये सवाल आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन ये सच है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप खुद की पूंछ चबाता दिख रहा है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: जानें अरुणाचल प्रदेश और मंगलुरू से आए Video चर्चा में क्‍यूं हैं

यह भी पढ़ें:  Viral Video: इस लड़के ने अपने Boyfriend को इस तरह किया प्रपोज कि ...

ये वीडियो फॉरगॉटन फ्रेंड रेपटाइल सेंचुरी फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था. ये वीडियो अभी काफी वायरल हो रहा है जिसमें सांप अपने शरीर के दूसरे हिस्से को चबाता दिखाई दे रहा है. दरअसल ये सांप किंग स्नेकर हैं. इस फेसबुक पेज को चलाने वाले बताते हैं कि किंग स्नेकर ऐसे सांप हैं जो भूख लगने पर दूसरे सांपों या खुद को ही खा जाते हैं. जानकारी के मुताबिक वायरल हो रही इस वीडियो csx सांप अपनी पूंछ को लगभग आधा चबा चुका होता है जिसके बाद उसे छुड़ाया जाता है. बाद में फिर सांप अपनी जगह वापस लौट जाता है.