Uttarakhand: बागेश्वर में प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का ऐलान, शिक्षा विभाग के फैसले से नाराज ग्रामीणों का विरोध

News Nation Bureau 02 January 2020, 12:58 PM

उत्तराखंड के बागेश्वर में शिक्षा विभाग ने कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. जिसके विरोध में ग्रामीणों ने जिला अधिकारी कार्यलय का घेराव किया. ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मुलाकात कर स्कूल को फिर से संचालित करने की मांग की है. कौसानी राजमार्ग पर फटगली के पास प्राइमरी स्कूल को दो साल पहले शिक्षा विभाग ने कम छात्रों की संख्या के आधार पर बंद कर दिया था. वहीं शिक्षा विभाग ने कहा है कि 10 से कम छात्रों वाले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.

Follow us on News
TOP NEWS