Uttar pradesh: BJP ने UP में खेला बड़ा राजनीतिक दांव, 59 नए जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए

News Nation Bureau 28 November 2019, 05:41 PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 59 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है. इस बार पार्टी ने नए और युवा चेहरों को मौका दिया है. पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी व नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों की सूची बुधवार देर रात जारी की है. 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के हिसाब से जातीय गणित देखकर जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है. हर बार की तरह विधायक और सांसद अपने हिसाब से जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी बना लेते थे. इस बार ऐसा नहीं हो पाया है. पार्टी ने इस बार चुनाव में कार्यकर्ता और युवाओं की भूमिका को देखते हुए निर्णय लिया है

Follow us on News
TOP NEWS