..तो इस वजह से रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ रहीं प्रियंका गांधी, खुद ही की तस्वीर साफ

रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. इन सीटों पर गांधी परिवार का कोई सदस्य या उस परिवार के करीबी चुनाव लड़ते आए हैं. एक बार फिर कांग्रेस ने यहां से राहुल गांधी को मौका दिया है.

रायबरेली और अमेठी सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. इन सीटों पर गांधी परिवार का कोई सदस्य या उस परिवार के करीबी चुनाव लड़ते आए हैं. एक बार फिर कांग्रेस ने यहां से राहुल गांधी को मौका दिया है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
priyanka

प्रियंका गांधी, महासचिव, कांग्रेस ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Priyanka Gandhi On Raiberali: अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर जारी सस्पेंस से कांग्रेस ने तस्वीर साफ कर दी. कांग्रेस ने परंपरागत सीट पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया. इन दोनों सीटों पर सभी की नजर थी. नामांकन के आखिरी दिन पार्टी ने दोनों सीटों पर तस्वीर साफ कर दी. पार्टी ने रायबरेली से राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं अमेठी से सोनिया गांधी के सबसे करीबी किशोरी लाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी दोनों सीटों में से किसी एक सीट पर चुनावी लड़ेंगी. इस बीच प्रियंका गांधी से फुरसतगंज एयरपोर्ट पर सवाल किया गया कि आप क्यों नहीं चुनाव लड़ रही तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए किसी को संचालन भी तो करना होगा. 

Advertisment

केएल शर्मा को लेकर प्रियंका बोलीं 
प्रियंका गांधी ने अमेठी सीट से उम्मीदवार केएल शर्मा के बारे में बताया कि वो अमेठी को अच्छी तरह से जानते हैं. अमेठी उनका गढ़ रहा है.  ऐसे में वहां के लिए वो सही उम्मीदवार हैं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''किशोरी लाल शर्मा से हमारे परिवार का वर्षों का नाता है. अमेठी, रायबरेली के लोगों की सेवा में वे हमेशा मन-प्राण से लगे रहे. उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है.  

कांग्रेस की जीत पक्की- प्रियंका गांधी
उन्होंने आगे कहा कि आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल को पार्टी ने अमेठी से चुनावी मैदान में उतारा है. किशोरी लाल की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव ने सफलता दिलाएगा. प्रियंका गांधी ने कहा कि दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत पक्की है. 

Source : News Nation Bureau

Raebareli Lok Sabha Seat priyanka-gandhi Priyanka Gandhi On Raebareli Priyanka Gandhi on Raebareli seat
      
Advertisment