स्कूलों में सूर्य नमस्कार को लेकर छिड़ा संग्राम, स्कूल बने सियासत का अखाड़ा

News Nation Bureau 08 January 2022, 12:48 PM

केंद्र सरकार (Central government) ने देश के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के 75 साल पूरे होने के मौके पर स्कूलों में एक जनवरी से 7 जनवरी तक 'सूर्य नमस्कार' कार्यकम कराने का निर्देश जारी किया गया था. इस फैसले पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) के बाद अब देवबंदी उलेमा (Deobandi Ulema) ने भी विरोध जताया है. स्कूलों में सूर्य नमस्कार कराए जाने को लेकर देवबंदी उलेमा की भृकुटि तन गयी है. देवबंदी उलेमा मुफ्ती असद कासमी का कहना है कि शरीयत सूर्य नमस्कार करने की नहीं देती इजाजत है.

#SuryaNamaskar #SuryaNamaskarinSchool #PoliticsonSuryaNamaskar

Follow us on News
TOP NEWS