/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/08/west-bengal-board-result-74.jpg)
West Bengal Board Result ( Photo Credit : Social Media)
WBCHSE West Bengal Board HS 12th Result 2024: पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने हायर सेकेंडरी (HS) यानी 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बोर्ड ने 12वीं की तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया. बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में इस साल 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार बंगाल बोर्ड में 12वां का ओवरऑल पासिंग प्रतिशत 90 फीसदी रहा है. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और डिटी लॉकर के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.
बता दें कि बंगाल बोर्ड की बाहरवीं क्लास में कुल 7,55,324 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें से 6,79,784 छात्र पास हुए हैं. इनमें 60 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों का प्रतिशत 40.92 रहा है. जबकि 22.38 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने 70 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक हासिल किए हैं. वहीं 8.47 फीसदी छात्रों ने 80 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की है. जबकि 1.23 प्रतिशत छात्रों को 12वीं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक मिले है.
ये भी पढ़ें: Board Results 2024: बंगाल, केरल और मेघालय बोर्ड आज जारी करेंगे 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इनता रहा साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट
वहीं साइंस स्ट्रीम में इस बार 97.19 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट 88.2 फीसदी रहा है. बंगाल बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस जरिए जारी किया गया. बोर्ड ने इसमें कुल छात्र-छात्राओं का पासिंग प्रतिशत जैसी जानकारियां साझा की. हालांकि अभी तक रिजल्ट देखने केा लिंक एक्टिव नहीं किया गया है. बोर्ड 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने का लिंक एक्टिव करेगा. यहां से छात्र अपनी प्रोविजनल मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
बंगाल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले बंगाल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर या पश्चिम बंगाल रिजल्ट पोर्टल wbresults.nic.in पर जाएं. यहां रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिल करें. फिर अपनी स्ट्रीम सलेक्ट करें और रोल नंबर दर्ज कर क्लिक करें. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: IIT जोधपुर में इन पदों पर हो रही भर्ती, ये है शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पिछले साल पश्चिम बंगाल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 8,24,891 स्टूडेंट शामिल हुए थे. इनमें से 7,37,807 स्टूडेंट्स को सफलता मिली थी. पिछले साल बंगाल बोर्ड की 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 89.25 फीसदी रहा था.