लद्दाख में चीन ने 100 टेंट गाड़ बढ़ाए सैनिक, भारत भी आक्रामक रुख पर अड़ा

News Nation Bureau 24 May 2020, 11:29 AM

वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन और भारत (China Tension) के बीच बढ़ते तनाव ने दोनों देशों को हजारों की संख्या में सैनिकों की तैनाती बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है. चीनियों ने खासकर गलवान वैली में पिछले दो हफ्तों में सैन्य टुकड़ियों के करीब-करीब 100 टेंट गाड़ दिए हैं. चीनी सैनिक संभवतः बंकर बनाने के औजार भी ला रहे हैं. चीन की तरफ से ऐसा तब किया जा रहा है जब भारतीय सैनिक इसका जबर्दस्त विरोध कर रहे हैं. ऐसे में चीनी और भारतीय दोनों सेनाएं उन स्थानों पर हाई अलर्ट पर हैं, जहां तनाव और झड़पें हुई थीं. भारतीय सेना ने स्पष्ट किया है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चीनी घुसपैठ की अनुमति नहीं देंगे और उन क्षेत्रों में गश्त को और भी मजबूत करेंगे. वहीं चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) आए दिन भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर भारतीय सेना के साथ संघर्ष कर रही है. अब मामला बढ़ गया है, क्योंकि इसे स्थानीय स्तर पर सेनाओं द्वारा हल नहीं किया जा सकता है और राजनयिक रूप से बातचीत शुरू हो गई है.

#Ladakh #China #India 

Follow us on News
TOP NEWS