TokyoparaOlympic: दिव्यांग नहीं हैं भाविना (bhavina), इन्होंने कही ये बात

News Nation Bureau 30 August 2021, 10:26 AM

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyaparalympic) में भारत को पहला मेडल दिलाने वालीं गुजरात की भाविना पटेल (bhavian Patel) की तारीफों में पुल बांधे जा रहे हैं. भविना व्हीलचेयर पर चलती हैं लेकिन एक व्यक्ति ने कहा है कि वह दिव्यांग नहीं हैं. यह किसने कहा आपको बताते हैं लेकिन इससे पहले आपको भाविना (Bhavina) की शानदार उपलब्धि के बारे में बता दें. 34 वर्षीय भाविना ने टोक्यो पैरालंपिक में रविवार को भारत को पहला मेडल दिलाया. उन्होंने पैरा टेबल टेनिस में महिला वर्ग में रजत पदक जीता. वह पैरालंपिक में टेबल टेनिस में पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं. यही नहीं, आज तक पैरालंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला हैं. बताया जाता है कि भाविना पटेल (bhavian Patel) महज एक साल की थीं तो बीमारी से उनके पैर खराब हो गए. गरीबी के कारण उनका इलाज नहीं हो सका. वह जीवन भर के लिए चलने में असमर्थ हो गईं. #TokyaParalympic #BhavinaPatel #ParalympicGames #SilverMedal#TableTennis

Follow us on News
TOP NEWS