Karwa Chauth 2020: इस विधि से करें करवा चौथ की पूजा, जानें कब निकलेगा चांद

News Nation Bureau 04 November 2020, 04:47 PM

आज यानि 4 नवंबर को देशभर में शादीशुदा औरतें करवा चौथ का त्यौहार मना रही है. हर साल कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सभी महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं. इसके बाद रात में चांद देखने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोलती है. करवा चौथ में शिव-पार्वती, कार्तिक और करवा चौथ माता की पूजा की जाती है. महिलाएं करवा माता और शिव-पार्वती से अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं.

#KarwaChauth2020 #KarwaChauth #KarwaChauthChand

Follow us on News
TOP NEWS