आत्मा से जुड़े इन हैरतंगेज रहस्यों को उजागर करता है पिंडदान, जानें इसका गूढ़ महत्व

News Nation Bureau 10 September 2022, 12:04 PM

Pitru Paksha 2022 Pind Daan Mahatva: इस साल श्राद्ध पक्ष यानी पितृ पक्ष 10 सितंबर, दिन शनिवार से प्रारंभ हो रहे हैं. वहीं, इसका समापन 25 सितंबर, दिन रविवार को होगा. पितृ पक्ष के दौरान पितरों के लिए श्राद्ध, तर्पण व पिंडदान जैसे कार्य किए जाते हैं. ऐसा करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है तथा कुंडली में मौजूद पितृ दोष से भी मुक्ति मिल जाती है.

#PitruPaksha2022 #AnantChaturdashi2022 #BhadrapadPurnima2022 #PindDaan #PitraTarpan

Follow us on News
TOP NEWS