रोहिणी नक्षत्र नहीं बल्कि इन शुभ योगों में होगा इस बार की जन्माष्टमी का शुभारंभ

News Nation Bureau 16 August 2022, 01:00 PM

Janmashtami 2022 Shubh Yog aur Vishesh Laabh: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन जन्माष्टमी मनाई जाती है. ज्योतिष कहता है कि जिस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था उस समय रोहिणी नक्षत्र था और तब से अब तक हर वर्ष जन्माष्टमी के दिन रोहिणी नक्षत्र लगता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है.

#Janmashtami2022 #Bhadrapada2022 #BhadrapadaMonth2022 #ShriKrishna

Follow us on News
TOP NEWS