आज से लागू लॉकडाउन 4.0 में क्‍या खुलेगा और क्‍या बंद रहेगा, यहां जानें

News Nation Bureau 18 May 2020, 11:41 AM

मोदी सरकार (Modi Sarkar) ने आज से देशभर में लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) लागू कर दिया है. इस बार के लॉकडाउन में राज्‍यों को अधिक अधिकार दिए गए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि इस बार राज्‍य ग्रीन, रेड और ऑरेंज जोन का चयन कर सकेंगे. नए लॉकडाउन में तीन की जगह पांच जोन बनाने का भी फैसला किया गया है. गृह मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार, दुकान, बाजार, व्यावसायिक स्थलों पर काम के लिए राज्‍य अलग-अलग समय तय कर सकेंगे. इस बार के लॉकडाउन में कहा गया है कि शादी के आयोजन पर रोक नहीं होगी, लेकिन 50 से अधिक लोग शामिल नहीं हो सकेंगे. साथ ही अंतिम संस्कार में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर पाबंदी होगी.

#coronavirus #lockdown #migrantlabour 

Follow us on News
TOP NEWS