पैराडाइज पेपर्स का खुलासा, 180 देशों की कंपनियां हैं शामिल

News Nation Bureau 06 November 2017, 10:29 PM
पैराडाइज पेपर्स, आईसीआईजे की तरफ से किया गया बड़ा खुलासा है जो दुनिया भर के कॉरपोरेट के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। यह खुलासा बरमूडा की कंपनी एपलबाई के दस्तावेज लीक से जुड़ी हुई है, जिसमें करीब 100 बहुराष्ट्रीय कंपनियों के टैक्स प्लानिंग की जानकारी सामने आई है। सीबीडीटी ने कहा, 'मीडिया में पैराडाइज पेपर्स के नाम से जो खुलासा किया गया है उसमें 180 देशों की कंपनियों के डाटा शामिल हैं और इसमें भारत की रैकिंग 19वीं है। इस सूची में भारत से 714 नामों का खुलासा किया गया है।'
Follow us on News
TOP NEWS