सत्ता का शूरवीर: क्या कांग्रेस राजस्थान के दोनों नेताओं को कर पाई खुश?

News Nation Bureau 14 December 2018, 08:29 PM
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है. अशोक गहलोत प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे जबकि सचिन पायलट उप-मुख्यमंत्री होंगे. इस फैसले पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुहर लगाई. इसकी घोषणा पार्टी के पर्यवेक्षक के.सी.वेणुगोपाल ने की. उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लिया गया है.राजस्थान में बीजेपी को हराकर कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई है. सीएम और उपमुख्यमंत्री के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि मेरा और अशोक जी का जादू चल गया. जोधपुर के रहने वाले गहलोत 1998 से 2003 और 2008 से 2013 तक राजस्थान के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. अशोक गहलोत और सचिन पायलट राजभवन में शाम सात बजे राजयपाल कल्याण सिंह से मुलाकात करेंगे. राजयपाल को विधायक दल के नेता के नाम के साथ विधायकों की सूची भी सौंपी जाएगी.
Follow us on News
TOP NEWS