Coronavirus : पटना में बनाए गए सैनिटाइजेशन सेंटर, टनल से गुजरेंगे लोग

News Nation Bureau 07 April 2020, 05:18 PM

Coronavirus Covid19: पटना नगर निगम द्वारा किया गया विशेष कीटाणु नाशक टनेल का निर्माण कोरोना संक्रमण (Coronavirus Covid19, Corona virus, Covid19) के प्रसार को रोकने के लिए पटना नगर निगम ने किया है. नगर निगम द्वारा एक विशेष डिसइंफेक्शन टनेल का प्रबंध किया गया है, जिसमें आम जन अपना पूरा शरीर एक बार में ही सैनेटाइज (Sanitise) कर सकते हैं. यह सुविधा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से संध्या 6 बजे तक निशुल्क उपलब्ध होगी. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रखी है. इसी के अंतर्गत सब्जी मंडी प्रतिदिन खुल रहे हैं. देखा जा रहा है कि इन मंडियों में आम जन द्वारा भीड़ लगाकर खरीददारी की जा रही है एवं सामाजिक दूरी (Social Distance) के नियम का पालन नहीं किया जा रहा है.

#CoronaVirus #Lockdown #COVID19

Follow us on News
TOP NEWS