एयरस्ट्राइक के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ को सुनिए

News Nation Bureau 04 March 2019, 02:44 PM
एयर स्‍ट्राइक (Air Strike) के बाद वायुसेना प्रमुख धनोवा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जंगल में बम गिरता तो पाकिस्‍तान बोलता ही नहीं. ऑपरेशन बालाकोट में कितने आतंकी मरे इस सवाल पर एयरफोर्स बीएस धनोवा ने कहा है कि हमारा मकसद रहता है कि टारगेट हिट हुआ या नहीं, कितने मरे हम इसकी गिनती नहीं करते. ऑपरेशन के दौरान कितनी लाशें गिरीं हम गिनते नहीं हैं और बता दें कि अभी ऑपरेशन खत्‍म नहीं हुआ है. उन्‍होंने कहा कि सितंबर में राफेल सेना में शामिल होगा.देखिए VIDEO पढ़े ख़बर :https://bit.ly/2Tv2YjY
Follow us on News
TOP NEWS