MISTA : दिल्ली में 2+2 की बैठक शुरू, भारत-अमेरिका करेंगे कई बड़े रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर

News Nation Bureau 27 October 2020, 11:50 AM

भारत और अमेरिका के बीच आज बेहद अहम 2+2 वार्ता शुरू हो गई है. इसमें दोनों ही देश महत्वपूर्ण रक्षा समझौते 'बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट' (बीईसीए) पर हस्ताक्षर करेंगे, जो दोनों देशों की सेनाओं के बीच अत्याधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी, साजो-सामान और भू-स्थानिक नक्शे साझा करने का मार्ग प्रशस्त करेगा. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर तीसरी मंत्रिस्तरीय '2+2' वार्ता के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. आज यह वार्ता होगी और इसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व जयशंकर और सिंह करेंगे. इसके अलावा आज की इस बैठक में भारत-चीन के बीच जारी गतिरोध पर प्रमुखता से चर्चा हो सकती है.#MISTA #defenseagreement #IndiaandUS

Follow us on News
TOP NEWS