Bihar Election: दो दिन के बाद बिहार में पहले चरण के चुनाव होंगे शुरू

News Nation Bureau 29 September 2020, 12:45 PM

राजधानी पटना में विधानसभा का चुनाव दो चरणों में होगा. प्रथम चरण में 5 विधानसभा क्षेत्र तथा दूसरे चरण में 9 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे.प्रथम चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे, उसमें मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम शामिल हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 8 अक्टूबर तक ही चलेगी।  विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की छंटनी करने लिए 9 अक्टूबर की तिथि निर्धारित की गई है। नाम वापसी के लिए 12 अक्टूबर का तिथि तय की गई है जबकि 28 अक्टूबर को मतदान होगा. 10 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किये जाएंगे.

#BiharElection #BiharElectionpolitics #Nitishkumar

Follow us on News
TOP NEWS