Bengal Assembly Election: बंगाल में अबतक 20 प्रतिशत तक मतदान, देखें रिपोर्ट

News Nation Bureau 26 April 2021, 12:02 PM

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में आज 34 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में मतदाता मालदा (भाग एक), कोलकाता दक्षिण, मुर्शिदाबाद (भाग एक), पश्चिम वर्द्धमान (भाग एक) और दक्षिण दिनाजपुर जिलों के 34 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 86,78,221 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर कर रहे हैं. इनमें 44,44,634 पुरुष, 42,33,358 महिलाएं और 229 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. मुर्शिदाबाद और पश्चिम वर्द्धमान जिलों के नौ-नौ, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के छह-छह तथा कोलकाता दक्षिण के चार विधानसभा क्षेत्रों में 12,068 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जोकि शाम साढ़े छह बजे तक चलेगा.

#PMModiVIrtualRally #BengalVirtualRally #VirtualRally #WestBengal #BengalElection2021

Follow us on News
TOP NEWS