MP में 1 अप्रैल से सस्ती होगी शराब:होम बार लाइसेंस को मिली मंजूरी

News Nation Bureau 19 January 2022, 12:27 PM

मध्यप्रदेश में नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। नई आबकारी नीति में अंगूर के अलावा जामुन से भी शराब बनाने की अनुमति दी जाएगी। वहीं विदेशी शराब सस्ती होगी। कैबिनेट ने घर पर शराब रखने की सीमा भी बढ़ा दी है। अब लोग पहले के मुकाबले 4 गुना ज्यादा शराब घर पर रख सकेंगे। इसके अलावा जिस शख्स की सालाना आय 1 करोड़ रु है, वो घर पर बार भी खोल सकेगा।#MadhyaPradesh #MPLiquor #MPe-excisepolicy

Follow us on News
TOP NEWS