Lok Sabha: कोरोना वायरस पर लोकसभा से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन Live

News Nation Bureau 12 March 2020, 03:43 PM

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक मसौदा तैयार किया है जिसमें घर में ही अलग रहने और जनता द्वारा मास्क के उपयोग करने जैसे दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने कहा है, 'ऐसे लोग जो घर में आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हें अच्छे हवादार कमरे में रहना चाहिए और कमरे से जुड़े या ऐसे बाथरूम को इस्तेमाल करना चाहिए, जिसका उपयोग कोई और न कर रहा हो.' आगे कहा गया है, 'यदि परिवार के किसी अन्य सदस्य का उसी कमरे में रहना जरूरी हो तो उसे मरीज से कम से कम एक मीटर की दूरी पर रहना चाहिए.' सरकार ने ये भी सलाह दी है कि वायरस संक्रमित मरीज को बुजुर्ग, गर्भवती महिला और बच्चों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने से इनमें संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है. 

#LokSabha #CoronaVirus #Drharshvardhansingh

Follow us on News
TOP NEWS