Lakh Take Ki Baat: महाराष्ट्र की राजनीति में 3 महिलाओं का है सबसे बड़ा योगदान, देखें हमारी खास रिपोर्ट

News Nation Bureau 28 November 2019, 09:07 PM

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री के तौर पर शिवाजी पार्क में शपथ ली. शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी ने मिलकर 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' बनाया है. सीएम पद के शपथ के साथ ही उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले ठाकरे खानदान के पहले सदस्य बन गए. शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह में कई अन्य राज्यों के सीएम के साथ उनके चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी मौजूद रहे. उद्धव ठाकरे ने शिवाजी महाराज को नमन करते हुए मराठी भाषा में शपथ ली. आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे परिवार से पहले मुख्यमंत्री हैं. उद्धव के बाद कैबिनेट के अन्य मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है.

Follow us on News
TOP NEWS