ऑस्कर में चूक, 'ला ला लैंड' को बताया बेस्ट फिल्म!

News Nation Bureau 27 February 2017, 01:38 PM
अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित 89वें अकादमी पुरस्कारों के दौरान बहुत बड़ी चूक हुई है। दरअसल, गलती से 'ला ला लैंड' को साल की बेस्ट फिल्म घोषित किया गया। लेकिन बाद में होस्ट ने अपनी गलती सुधारते हुए 'मूनलाइट' को बेस्ट फिल्म घोषित किया।
Follow us on News
TOP NEWS