Chhattisgarh: IT छापेमारी को लेकर CM बघेल की सोनिया गांधी से मुलाकात

News Nation Bureau 02 March 2020, 10:42 AM
कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों में आयकर छापों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया और इसे 'उत्पीड़क और असुरक्षित केंद्र' की कार्रवाई करार दिया है. कांग्रेस ने कहा कि संविधान को रौंदा गया, संघवाद को नष्ट किया गया और लोकतंत्र पर हमला किया गया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया, पिछले चार दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य में आयकर विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर कई छापे मारे गए हैं. दुर्भाग्य से, मोदी सरकार के लिए इन छापों के तरीकों और उनके समय से उनके गलत इरादे उजागर हुए हैं और पूरे देश के सामने हैं. #chhattisgarh #ITRaid #Bhupeshbaghel
Follow us on News
TOP NEWS