पुरानी ज्वैलरी बेचने पर क्यों नहीं मिलती पूरी कीमत, जानिए पूरा गणित

News Nation Bureau 22 December 2020, 02:32 PM

देश में सोने और चांदी की नई ज्वैलरी की खरीदारी आम बात है.वहीं कुछ लोग पुरानी ज्वैलरी को बेचकर या फिर कहिए एक्सचेंज कर नई ज्वैलरी भी बनवाते हैं. यही वजह है कि भारत में सोने की खपत पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है लेकिन दिक्कत तब होती है जब आप ज्वैलर के पास अपने पुराने जेवर को लेकर जाते हैं.दरअसल ज्वैलर मौजूदा भाव के ऊपर कुछ फॉर्मूला लगाकर आपको पैसे दे देता है और आपको लगता है कि आपको कम पैसे मिल रहे हैं. आज की इस वीडियो में हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि पुरानी ज्वैलरी की वापसी के समय सोने का भाव कैसे तय होता है

#Jewellery #GoldSilverPriceToday #GoldSiverJewellery #BullionPriceToday #NewsNationTV

Follow us on News
TOP NEWS