30 सितंबर से पहले निपटा लीजिए ये जरूरी काम नहीं तो लग जाएगा मोटा चूना

News Nation Bureau 01 September 2021, 08:55 PM

सरकार ने आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने के मकसद से जहां पैन-आधार लिंकिंग की समयसीमा को जहां बढ़ा दिया है. वहीं दूसरी ओर युनिवर्सल अकाउंट नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने को अनिवार्य कर दिया है. सितंबर में पैन कार्ड-आधार लिंकिंग (PAN-Aadhaar Linking), इनकम टैक्स रिटर्न (IT Return) फाइल करना, आधार कार्ड को EPF से जोड़ने जैसे कई जरूरी काम होने हैं. ऐसे में अगर आपने ये जरूरी काम इस महीने नहीं किए तो आपको मोटा चूना लग सकता है.

#Aadhaar #Demat #EPF #UAN #ITR #IncomeTaxReturn #NewsNationTV

Follow us on News
TOP NEWS