.

Sarkari Scheme: दिल्ली में महिलाओं को 1000 रुपए देगी सरकार, जानें क्या है पूरा प्रोसेस

Mahila Samman Yojna: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज यानी सोमवार को अपना 10वां बजट पेश  किया है. केजरीवाल सरकार ने बजट में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने की घोषणा की है

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Mar 2024, 04:23:08 PM (IST)

New Delhi:

Mahila Samman Yojna: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज यानी सोमवार को अपना 10वां बजट पेश  किया है. केजरीवाल सरकार ने बजट में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए देने की घोषणा की है. इसके लिए सरकार ने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना ( Mahila Samman Yojna ) लॉंच की है. महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी. केजरीवाल की इस योजना से दिल्ली की महिलाओं में  खुशी की माहौल है.

यह खबर भी पढ़ें- कौन है माधवी लता? बीजेपी ने हैदराबाद सीट से ओवैसी के सामने चुनाव मैदान में उतारा

Mahila Samman Yojna के लिए बजट में 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान

केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री आतिशी ने बजट भाषण में बताया कि दिल्ली की महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए महिला सम्मान योजना लॉंच की गई है. जिसके लिए  2024-25 के बजट में 2000 करोड़ रुपए के बजट की व्यवस्था की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री आतिशी ने आज 76,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का यह बजट राम राज्य के आदर्शों से प्रेरित है. 

यह खबर भी पढ़ें- Pawan Singh Net Worth: एक फिल्म का 50 लाख लेते हैं पवन सिंह! जानें कितनी प्रोपर्टी के मालिक?

योजना का पात्र बनने के लिए कुछ जरूरी बातें-

  • महिला के पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए
  • सरकारी कर्मचारी नहीं उठा सकते महिला सम्मान योजना का लाभ
  • योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को एक फॉर्म भरना होगा.
  • महिला के पार आधार कार्ड होना चाहिए
  • आवेदन को अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी
  • आवेदक की उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होनी चाहिए
  • सरकारी पेंशन प्राप्त महिला को योजना के दायरे में नहीं रखा जाएगा
  • आयकर भरने वाली महिलाएं भी इस योजना की पात्र नहीं मानी जाएंगी
  • आवेदक को घोषणा पत्र देना होना,  जिसमें घोषित करना होगा कि वह सरकारी कर्मचारी, आयकर दाता और पेंशनर नहीं है.