.

PM Kisan:आज किसानों के खाते मे क्रेडिट हो जाएंगे 12वीं किस्त के 2000 रुपए

PM Kisan Nidhi: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि कल यानि 17 अक्टूबर को पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त (12th installment)स्वयं प्रधानमंत्री

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Oct 2022, 12:06:49 AM (IST)

highlights

  • प्रधानमंत्री एक कार्यक्रम के दौरान स्वयं डिजिटली करेंगे पात्र किसानों के खातों में ट्रांसफर
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत लगभग  8.5 करोड़ किसान होंगे लाभांवित  

नई दिल्ली :

PM Kisan Nidhi: अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi)की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि कल यानि 17 अक्टूबर  को पीएम किसान निधि की 12वीं किस्त (12th installment)स्वयं प्रधानमंत्री मोदी डिजिटली जारी करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बीच प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi)किसानों को अन्य कोई तोहफा भी दे सकते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री लगभग 8.5 करोड़ से अधिक पात्र किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे. जानकारी के मुताबिक किसानों को कुल 16000 करोड़ रुपए पीएम ट्रांसफर करने वाले हैं. खबर है कि इस बीच प्रधानमंत्री सब्सिडी युक्त यूरिया (Prime subsidized urea) बैक भी किसानों को समर्पित करेंगे.]

यह भी पढ़ें : DA Hike: अब इन कर्मचारियों को भी मिला दिवाली गिफ्ट, इस बार 16000 रुपए ज्यादा क्रेडिट होगी सैलरी

कल यानि 17 अक्टूबर को कृषि स्टार्टअप कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. यही नहीं जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी  600 ‘पीएम किसान समृद्धि केंद्रों’ व ‘एक राष्ट्र, एक उर्वरक’का उद्घाटन भी करेंगे. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने बताया. यह पूरा कार्यक्रम किसानों के हितों के लिए ही रखा गया है. जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ ई-पत्रिका ‘इंडियन एज़’का विमोचन भी करेंगे.

दरअसल, अब तक 11 किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है. इसी साल 31 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने 11वीं किस्त किसानों के खाते में ट्रांसफर किये थे. अगस्त में 12वीं किस्त के 2000 रुपए ट्रांसफर किये जाने थे. लेकिन किसी कारणवस किस्त ट्रांसफर नहीं हो पाई थी. अब सोमवार को वो दिन आ ही गया जब प्रधानमंत्री फिर किसानों के खाते में 12वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे.  हालाकि इस बार भी ऐसे किसान 2000 रुपए की धनराशि से वंचित  रह जाएंगे, जिन्होने ई-केवाइसी नहीं कराया है.