.

PF खाता धारकों को मिलेगा 50000 रुपए का एडिशनल बोनस, अपनाएं ये तरीका

EPFO सिर्फ पेंशन और इंश्योरेंस की सुविधा ही अपने खाते धारकों को नहीं देता, बल्कि बोनस भी देने का काम करता है. पीएफ खाताधारकों (PF account holders)को ईपीएफओ एडिशनल बोनस (Additional Bonus)देने का काम करता है.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Dec 2021, 11:36:27 PM (IST)

highlights

  • ईपीएफओ अपने अकाउंट होल्डर को कुछ शर्तों के साथ दे रहा बोनस 
  • बेसिक सैलरी के हिसाब से तय किया जाता है बोनस 
  • कर्मचारी को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के जरिए मिलती है धनराशि

नई दिल्ली :

EPFO सिर्फ पेंशन और इंश्योरेंस की सुविधा ही अपने खाते धारकों को नहीं देता, बल्कि बोनस भी देने का काम करता है. पीएफ खाताधारकों (PF account holders)को ईपीएफओ एडिशनल बोनस (Additional Bonus)देने का काम करता है. इस एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की राशि 50 हजार रुपए तक हो सकती है. हालांकि इसे पाने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं उसे पूरा करना जरूरी होगा. आइये जानतें हैं आप कैसे पा सकते हैं बोनस के 50 हजार रुपए.

यह भी पढ़ें : अब शादीशुदा लोगों को मिलेगी 10000 रुपए पेंशन, इस स्कीम के तहत करें अप्लाई

कैसे मिलेगा बोनस 
एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की राशि किसी भी कर्मचारी को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के जरिए ईपीएफओ देता है. पिछले 20 सालों से अपने अकांउट में पैसे जमा कराने वाले पीएफ खाताधारकों को इसका लाभ मिलता है. आपको बता दें कि  बेसिक सैलरी के हिसाब राशि को तय किया जाता है. जिन पीएफ खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. तो वहीं, 5 हजार से 10 हजार तक बेसिक सैलरी पाने वाले नौकरीपेशा वालों को 40 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस मिलता है. वहीं, जिनकी बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए से ज्यादा होती है उन्हें 50 हजार का एडिशनल बोनस ईपीएफओ डिपार्टमेंट देता है.

क्या है नया नियम 
यदि कोई कर्मचारी 20 साल से पहले पूरी तरह से विकलांग हो जाता है, तो उन्हें इस शर्त से छूट दी जाती है. ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) दिया जाता है. हालाकि इससे पहले बेसिक सैलरी के हिसाब से ही एडिशनल बोनस तय किया जाता था. अभी भी उस नियम का ईपीएफओ पालन करता है.