.

Mother Dairy ने दूध के दाम बढ़ाए, कल से दो रुपये महंगा होगा दूध

Mother Dairy hikes milk rate: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ( Mother Dairy ) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दूध के बढ़े हुए दाम...

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Dec 2022, 04:02:19 PM (IST)

highlights

  • मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
  • सोमवार से 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
  • कुछ समय पहले भी मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम

नई दिल्ली:

Mother Dairy hikes milk rate: देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी मदर डेयरी ( Mother Dairy ) ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की है. मदर डेयरी ने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. दूध के बढ़े हुए दाम मंगलवार से लागू हो जाएंगे. मदर डेयरी ने दूध के सभी कैटेगिरी में दामों की बढ़ोतरी की है. दामों में ये बढ़ोतरी गाय के दूध और टोकन के दूध पर लागू नहीं होगा. बता दें कि मदर डेयरी देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनियों में से एक है. अकेले दिल्ली-एनसीआर ( Delhi- NCR ) में मदर डेयरी कंपनी हर दिन 25-30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है. 

नवंबर में भी किया था कीमतों में इजाफा

मदर डेयरी ( Mother Dairy ) इस साल अभी तक 5 बार दूध की कीमतों में इजाफा कर चुकी है. पिछले महीने भी मदर डेयरी ने दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. नवंबर महीने में फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपये लीटर की दर से दाम बढ़े थे, तो भैंस के दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. ताजी बढ़ोतरी के बाद अब फुल क्रीम दूध की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

ये भी पढ़ें: Veer Bal Diwas: पीएम मोदी बोले- गुलामी की मानसिकता से मुक्ति की दिशा में देश

गाय के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं

इस बारे में ए एन आई ने ट्वीट करके जानकारी दी है. ए एन आई ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मदर डेयरी ने कल से दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गाय के दूध और टोकन वाले दूध की एमआरपी में कोई संशोधन नहीं हुआ है.'