.

EPFO खाता बना देगा धनवान, मिलेगा 1 करोड़ का मोटा फंड

EPFO Update: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं या किसी भी संगठनात्म संस्था में का कर रहे हैं ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि ईपीएफओ आपको कम निवेश पर करोड़पति बनने का मौका दे रहा है. जिस पर गारंटीड़ रिटर्न मिलता है. हालांकि 1 करोड़ का मोटा अमाउंट पाने के लिए आप

News Nation Bureau
| Edited By :
30 May 2023, 09:37:57 PM (IST)

highlights

  • मोटा फंड बनाने के लिए रखना होगा धर्य, करोड़ों लोग ले चुके हैं स्कीम का लाभ 
  • 30 साल की समय अवधि में खाता धारक को पूरे 1 करोड़ रुपए मिलने का प्रावधान 
  • ईपीएफ खाते पर रिटर्न की मिलती है गारंटी, जोखिम रहित होता है पूरा निवेश 

नई दिल्ली :

EPFO Update: अगर आप भी नौकरीपेशा हैं या किसी भी संगठनात्म संस्था में का कर रहे हैं ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि ईपीएफओ आपको कम निवेश पर करोड़पति बनने का मौका दे रहा है.  जिस पर गारंटीड़ रिटर्न मिलता है. हालांकि 1 करोड़ का मोटा अमाउंट पाने के लिए आपको धर्य रखना जरूरी है. क्योंकि करोड़पति बनने के लिए आपको 25 से 30 साल का इंतजार करना होगा. यानि रिटायरमेंट के बाद आपको पैसे की चिंता से पूरी तरह से मुक्ति मिल जाएगी. क्योंकि जैसे ही आप रिटायर होंगे ईपीएफओ से आपको करोड़ों रुपए का फंड मिलेगा. 

यह भी पढ़ें : Samman Nidhi Scheme: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, योजना के तहत मिलेंगे 12,000 रुपए

30 साल तक करना होगा पैसा जमा
कार्तिक झावेरी के मुताबिक “पीपीएफ खाता परिपक्वता वर्ष के दौरान फॉर्म 16-एच जमा करके पांच साल के ब्लॉक में पीपीएफ खाते का विस्तार किया जा सकता है,,. साथ ही पीपीएफ खाते के विस्‍तार के लिए इसे और पांच साल के लिए एक्सटेंड भी किया जा सकता है. यानी यह फॉर्म 15वें, 20वें, और 25वें साल में काम में लाया जाता है. जिसे फिलअप करके जमा करना होता है. 30 साल पूरे होने पर आप खाते से पैसा विड्राल कर सकते हैं... 

ये भी मिलते हैं फायदे
आपको बता दें कि पीपीएफ में निवेश करने पर कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी निवेशक को मिलता है. जैसे  हेल्थ इंश्योरेंस, बोनस व एडवांस की सुविधा भी दी जाती है. हालाकि इसके लिए कई ट्रम एंड कंडीशन्स भी मौजूद हैं. इसलिए आप ईपीएफओ की स्कीम का लाभ लेकर अपना बुढ़ापा संवार सकते हैं. क्योंकि जीवन के उस महत्वपूर्ण पड़ाव पर एक करोड़ रुपए की धनराशि किसी संजीवनी से कम नहीं होती. क्योंकि उस वक्त आप रिटायरमेंट की ओर अग्रसर होते हैं..