.

CM ममता बनर्जी व्हील चेयर पर बैठकर करेंगी चुनाव प्रचार, अस्पताल से जारी किया Video

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के एक अस्पताल में हैं. उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है.

News Nation Bureau
| Edited By :
11 Mar 2021, 05:17:45 PM (IST)

highlights

  • पैरों में दर्द है जिस वजह से शायद कुछ दिनों तक व्हील चेयर पर रहना पड़ेगा: ममता बनर्जी
  • बनर्जी ने कहा कि मैं अगले 2-3 दिनों में फिर से काम शुरू कर दूंगी
  • चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं CM ममता कोलकाता के एक अस्पताल में हैं

कोलकाता:

नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान घायल हुईं पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee)  कोलकाता के एक अस्पताल में हैं. उनके पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है. बनर्जी के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने उनकी फोटो ट्विटर पर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए अभिषेक बनर्जी ने लिखा है, "बंगाल बीजेपी, आप 2 मई रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत देखेंगे. तैयार हो जाइए." वहीं अस्पताल में भर्ती ममता बनर्जी ने कहा, 'मुझे हाथ, पैर और लिगामेंट में चोटें लगी हैं. मैं कार के पास खड़ी थी जब मुझे कल धक्का दिया गया था. मैं जल्द ही कोलकाता से रवाना हो जाऊंगी.'

बनर्जी ने अपील करते हुए ये भी कहा कि कोई भी कार्यकर्ता ऐसा कुछ नहीं करें, जिससे माहौल खराब हो और किसी को कोई परेशानी हो. मैं अगले 2-3 दिनों में फिर से काम शुरू कर दूंगी. पैरों में दर्द है जिस वजह से शायद कुछ दिनों तक व्हील चेयर पर रहना पड़ेगा.

I request everybody to maintain peace and refrain from doing anything that can cause inconvenience to anybody. I will resume work in the next 2-3 days: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/AXYZkWdEnj

— ANI (@ANI) March 11, 2021

দলনেত্রীর @MamataOfficial আবেদন pic.twitter.com/SPoD3m7Iu3

— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 11, 2021

बता दें कि कोलकाता जाने से ठीक पहले 66 वर्षीय तृणमूल सुप्रीमो ने बुधवार को मीडिया से कहा था कि उन्हें बिरुलिया अंचल में 4-5 लोगों ने धक्का दिया था और उनकी कार का दरवाजा बंद कर दिया था. उस समय उसके आसपास कोई पुलिस कर्मी नहीं था. एक एसयूवी की अगली सीट पर बैठीं ममता अपने पैर की इशारा करते हुए कह रही हैं कि, "देखें यह कैसे सूजा हुआ है."

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह एक सुनियोजित हमला है, तो उन्होंने कहा, "बेशक यह एक साजिश है .. मेरे आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं थे." इस दौरान उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की.

नंदीग्राम में नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी एक रात वहीं रुकने की योजना थी लेकिन इस घटना के बाद उन्हें 130 किमी दूर कोलकाता वापस जाना पड़ा. फिर देर रात उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. खबरों के मुताबिक उनके पैर, कंधे और गर्दन में चोटें आई हैं. उन्हें दर्द निवारक दवाएं दी गई हैं.

एसएसकेएम हॉस्पिटल के डायरेक्टर मणिमॉय बंदोपाध्याय ने मीडिया को बताया, 'प्रारंभिक परीक्षा से पता चलता है कि उनके बाएं टखने और पैर की हड्डी में चोट लगी है. साथ ही दाएं कंधे, गर्दन में भी उन्हें चोटें आईं हैं. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ने सीने में दर्द होने और सांस फूलने की शिकायत की. उन्हें 48 घंटे तक कड़ी निगरानी में रखा जा रहा है.'

इसके बाद देर रात उन्हें एसएसकेएम के बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में एमआरआई कराने के लिए ले जाया गया. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उनके शरीर के निचले अंगों में सूजन है.

ये भी पढ़ें: नंदीग्राम में ममता बनर्जी के काफिले पर हुआ हमला, बदहवास दिखीं सीएम

घटना के बाद तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर रे ने बयान जारी कर कहा, 'कल (मंगलवार) नंदीग्राम ब्लॉक -1 के लोगों से मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया के बाद ममता बनर्जी ने हल्दिया में नामांकन दाखिल करने के बाद नंदीग्राम ब्लॉक 2 के कई स्थानों का दौरा किया. उन्होंने मंदिरों में पूजा भी की. शाम करीब 6.15 बजे जब वह एक मंदिर में पूजा करने के बाद बिरुलिया अंचल को छोड़ने वाली थी, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें कार में धकेल कर दरवाजा बंद कर दिया, जिससे उनके बाएं पैर में चोटें आईं और कमर में भी तेज दर्द हुआ. इसके बाद उन्हें उचित इलाज के लिए कोलकाता ले जाया गया है.'

बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनावी समर में उतरने के लिए अपना नामांकन दाखिल करने के बाद हल्दिया में 2 किलोमीटर लंबे रोड शो में हिस्सा लिया था.