.

Amit Shah West Bengal visit : गृहमंत्री अमित शाह का दक्षिण 24 परगना में रोड शो शुरू, देखें Video

अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Feb 2021, 11:40:50 PM (IST)

कोलकाता/नई दिल्ली:

अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरा (Amit Shah West Bengal visit) LIVE : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह दो दिवसीय (18 और 19 फरवरी) दौरे पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश का संचार करेंगे. गृहमंत्री राज्य में 200 से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति बना चुके हैं. इस लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में वह नियमित अंतराल पर बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह इस बार दौरे के दौरान एक शरणार्थी परिवार के घर लंच भी करेंगे. बता दें कि इससे पूर्व 11 फरवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान गृहमंत्री ने कूच बिहार से राज्यव्यापी परिवर्तन यात्रा के चौथे चरण का शुभारंभ किया था.

16:27 (IST)

नारायणपुर गांव दक्षिण 24 परगना में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह और मुकुल रॉय, कैलाश विजयवर्गीय और दिलीप घोष सहित अन्य पार्टी नेता बांग्लादेश के एक प्रवासी परिवार के निवास पर दोपहर का भोजन कर रहे हैं.

 

15:06 (IST)

अमित शाह ने बंगाल में शरणार्थी परिवार के घर खाना खाया.

14:31 (IST)

दक्षिण 24 परगना में 5वीं परिवर्तन यात्रा को गृह मंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई. 

14:18 (IST)

जोर से जय श्रीराम का नारा लगाओ, ममता दीदी के कानों तक पहुंचना चाहिए- शाह

14:17 (IST)

हम ममता दीदी से नहीं डरते हैं और बंगाल की जनता भी नहीं डरती है- शाह

14:17 (IST)

जय श्रीराम के नारे से ममता दीदी को गुस्सा आ जाता है. वो इसे अपमान समझती हैं- शाह

14:16 (IST)

ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी के दबाव में दीदी सरस्वती पूजा कर रही हैं. मुझे इसकी खुशी है.

14:15 (IST)

ममता दीदी मानती हैं कि किसी को मार देने से बीजेपी रुक जाएगी- शाह

14:13 (IST)

जो गुंडे ममता दीदी की शह पर छिपकर बैठे हैं. मैं कहना चाहता हूं, जहां छिपना हो, छिप जाओ, बीजेपी सरकार बनने पर जेल भेज देंगे- शाह

14:13 (IST)

टीएमसी के गुंडों ने बीजेपी के 130 कार्यकर्ताओं को मार डाला. ये शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. बंगाल की धरती पर कमल खिलने वाला है- शाह

14:11 (IST)

बंगाल में राजनीतिक हिंसा में 130 से ज्यादा बीजेपी के कार्यकर्ता मारे गए- शाह

14:10 (IST)

टीएमसी का एक ही नारा है, भतीजा बढ़ाओ. भतीजे के कल्याण के अलावा टीएमसी के लिए कोई कल्याण नहीं- शाह

14:07 (IST)

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी से ज्यादा बीजेपी की सरकार बंगाल में देगी- शाह

14:07 (IST)

बंगाल में अपनी तनख्याह के लिए शिक्षक लड़ रहे हैं. बीजेपी सरकार आने पर शिक्षकों को उचित मानदंड मिले, इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा- शाह

14:06 (IST)

बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो यहां के सरकारी कर्मचारियों को 7वां वेतन देंगे- शाह

14:05 (IST)

डबल इंजन सरकार बंगाल को सोनार बांग्ला बनाई, इसलिए यह परिवर्तन यात्रा है- शाह

14:04 (IST)

मोदी सरकार बंगाल की जनता के लिए कुछ भेजती है तो यह टीएमसी के सिंडिकेट वाले उन्हें बीच में से ही खा जाते हैं- शाह

14:03 (IST)

बीजेपी की लड़ाई बंगाल को सोनार बांग्ला बनाने की लड़ाई है. यह बीजेपी और टीएमसी के सिंडिकेट की लड़ाई है- शाह

14:01 (IST)

बीजेपी का परिवर्तन रथ बंगाल की सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों से होकर जाएगा. हम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे- शाह

13:59 (IST)

मुझे यहां गंगासागर का दर्शन करने का सौभाग्य मिला- शाह

13:59 (IST)

हम सब यहां बंगाल में परिवर्तन के लिए इकट्ठा हुए हैं- शाह

13:58 (IST)

नामखाना में अमित शाह रैली को संबोधित कर रहे हैं.

13:42 (IST)

हमारी सरकार बनने के बाद हम ये सु​निश्चित करेंगे कि यहां केंद्र सरकार की पर्यटन की जितनी भी योजनाएं हैं, उनको लागू करें और यहां उत्तरायण का जो मेला लगता है उसे बहुत बड़ा टूरिस्ट स्पॉट बनाएं- गृह मंत्री अमित शाह

13:39 (IST)

कपिल मुनि आश्रम पहुंचने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा के शुद्धिकरण का नमामि गंगे कार्यक्रम चला है, मगर वो बंगाल आकर रूक जाता है. मुझे पूरा भरोसा है कि ​यहां भाजपा की सरकार बनेगी तब बंगाल से गंगासागर तक भी नमामि गंगे पूरा होगा.

13:11 (IST)

अमित शाह दक्षिण 24 परगना में गंगासागर में स्थित कपिल मुनि आश्रम पहुंच गए हैं.

13:06 (IST)

अमित शाह बंगाल के दक्षिण 24 परगना पहुंच गए हैं. यहां वह परिवर्तन यात्रा की शुरुआत करेंगे.

11:46 (IST)

भारत सेवाश्रम संघ में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारतीय संस्कृति, हमारे संस्कार, जीवन परंपरा को पूरी दुनिया सम्मान के साथ देखती है, इस दिशा में हम काफी कुछ कर पाए हैं. 

11:45 (IST)

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के अस्पताल में राज्य मंत्री जाकिर हुसैन से मिलने पहुंचीं. कल अज्ञात लोगों ने मुर्शिदाबाद में जाकिर हुसैन पर बम फेंका था जिससे वो घायल हो गए थे.

11:02 (IST)

अमित शाह ने भारत सेवाश्रम संघ में पूजा अर्चना की.

10:54 (IST)

अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंच गए हैं. वह फिलहाल भारत सेवाश्रम संघ पहुंचे हैं.

10:27 (IST)

बंगाल में आज अमित शाह के दौरे का शेड्यूल

सुबह 10.15 बजे- भारत सेवाश्रम संघ पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजे- गंगशहर में कपिल मुनि आश्रम पहुंचेंगे. दोपहर 12.45 बजे- नामखाना में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर 2 बजे- नारायणपुर गांव में शरणार्थी परिवार के घर खाना खाएंगे. दोपहर 2.55 बजे- नामखाना में रोड शो