.

पश्चिम बंगाल के चुनाव रक्त रंजित ना होंः धनखड़

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंच गए हैं. राजधानी कोलकाता में एयरपोर्ट से निकलने के बाद जेपी नड्डा बर्धमान पहुंचे.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Jan 2021, 06:01:54 PM (IST)

बर्दवान :

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंच गए हैं. राजधानी कोलकाता में एयरपोर्ट से निकलने के बाद जेपी नड्डा बर्धमान पहुंचे और यहां सबसे पहले राधा गोबिंद मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद जेपी नड्डा ने बंगाल में एक मुट्ठी चावल अभियान की शुरुआत की. बीजेपी अध्यक्ष ने कृषक सुरोखा ग्राम सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर हमला बोला.

18:11 (IST)

मेरी मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई थी 75 मिनट की बात हुई थी. मेरे और मुख्यमंत्री के बीच तनावपूर्ण रिश्ते हैं इसकी जानकारी मुझे नहीं हैः धनखड़

18:08 (IST)

मैंने केंद्र सरकार को राज्य के हालात से अवगत कराया. साल 2021 बहुत महत्वपूर्ण है क्यूोंकि वहां चुनाव होने वाले है. पिछले चुनाव रक्तरंजित हुए हैंः राज्यपाल जगदीप धनखड़

18:07 (IST)

देश का हर नागरिक एक है कोई बाहरी नहीं है. भारत के संविधान की आत्मा हैः राज्यपाल जगदीप धनखड़

18:06 (IST)

मैं सिर्फ चाहता हूं जो भी हो कानून के दायरे में हो. पश्चिम बंगाल में मां भारती के सपूत को बाहरी कहा जाता है मुझे बड़ी पीड़ा होती हैः राज्यपाल जगदीप धनखड़

18:04 (IST)

पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव में हिंसा देखने को मिली थी. मैं लगातार लोगो से अपील कर रहा हूं कि फ्री फेयर चुनाव होंः राज्यपाल जगदीप धनखड़

18:03 (IST)

पहले दोपहर में अमित शाह और राज्यपाल की मीटिंग होनी थी फिर शाम को बैठक हुई. बंगाल के मुद्दे पर गृहमंत्री से चर्चा हुई.

18:02 (IST)

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से मिले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

17:13 (IST)

बर्द्धमान में बीजेपी का जोरदार शक्ति प्रदर्शन, जेपी नड्डा कर रहे रोड शो

16:15 (IST)

बंगाल के दौरे पर पहुंचे जेपी नड्डा ने एक किसान के घर दोपहर का खाना खाया है.

14:18 (IST)

आज मैंने कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है. एक मुट्ठी चावल जो मैंने किसानों से दान लिया है और आगे जाकर गांव में भी मैं उनसे दान लेने वाला हूं, इस तरह से आज से लेकर 24 तारीख़ तक हमारे कार्यकर्ता चालीस हज़ार ग्राम सभाओं में जाकर किसानों से अन्न लेंगे- जेपी नड्डा

14:18 (IST)

आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है- जेपी नड्डा

14:16 (IST)

यहां ईस्ट वेस्ट मेट्रो बन रही है, जिसपर लगभग 8 हजार 575 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. पश्चिम बंगाल में 3,665 नेशनल हाईवे बने हैं. ये सब मोदी जी ने किया है- जेपी नड्डा

14:16 (IST)

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि ममता जी बोलती थीं कि हम बंगाल में मां, माटी, मानुष के लिए काम करेंगे. लेकिन वास्तविकता में ममता सरकार ने टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही के लिए काम किया है.