.

उत्तराखंड : पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनेगा, सीएम रावत ने की घोषणा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने, 200 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा सुविधाओं को देने और एक अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स निदेशालय स्थापित करने की घोषणा की.

IANS
| Edited By :
30 Jun 2019, 06:51:41 PM (IST)

देहरादून:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने, 200 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा सुविधाओं को देने और एक अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स निदेशालय स्थापित करने की घोषणा की. इससे एक दिन पहले ही उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने इस जिले से पलायन रोकने को लेकर कई घोषणाएं की थीं.

यह भी पढ़ें- प्रियंका के ट्वीट पर योगी का तंज, 'कहा अंगूर खट्टे हैं'

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवप्रयाग स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर और फलसावारी स्थित सीता माता मंदिर को टूरिस्ट सर्किट में विकसित किया जाएगा. एक अभियान के माध्यम से इसका भारत और विदेशों में प्रचार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दंगल गर्ल ने बॉलीवुड छोड़ने की घोषणा की तो मुस्लिम धर्म गुरुओं ने कहा...

उन्होंने कहा कि खिरसू, पौड़ी, सतपुली और जयहरीखाल जैसे शहरों में 200 करोड़ रुपये की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक अलग निदेशालय स्थापित करेगी, जो स्थानीय युवाओं को रॉक क्लाइम्बिंग, पर्वतारोहण, माउंटेन बाइकिंग और बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षित करेगी.

शनिवार को पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक पौड़ी में हुई, जिसमें मुख्य रूप से इस बात पर चिंता जताई गई कि पिछले कुछ दशकों में जिले से लोगों ने पलायन किया है.