.

उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं: अधिकारी

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को लोगों से कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है और 10 से 15 दिन में इनमें कमी आनी शुरू हो जाएगी. राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा, ''कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी से घब

Bhasha
| Edited By :
31 May 2020, 10:40:12 AM (IST)

देहरादून:

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को लोगों से कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं है और 10 से 15 दिन में इनमें कमी आनी शुरू हो जाएगी. राज्य के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा, ''कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी से घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड में अभी यह सामुदायिक स्तर पर फैलना शुरू नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- अब जा सकेंगे एक राज्य से दूसरे राज्य, इन बातों का रखना होगा ध्यान

राज्य में संक्रमित पाए जा रहे लोग या तो कहीं से यात्रा करके आए हैं या फिर संक्रमित लोगों के संपर्क में आए होंगे.'' उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों में अगले कुछ दिन में बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन 10 से 15 दिन के भीतर इनमें कमी आनी शुरू हो जाएगी.