.

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 13 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की ताज़ा खबरें, 13 दिसंबर 2019 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

13 Dec 2019, 11:31:10 AM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्व आईएएस प्रवीर कुमार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने देर शाम कार्यभार संभालने के बाद कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप और पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जाएंगी. अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल ने प्रवीर कुमार की नियुक्ति का आदेश जारी किया. इसके अलावा, रचना पाल व ओम नारायण सिंह आयोग के सदस्य घोषित किए हैं. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में एक अध्यक्ष और आठ सदस्य होते हैं. आयोग में अब कुल 7 सदस्य हो गए हैं.

12:33 (IST)

शार्ट सर्किट से लगी आग में जल गए 2.5 लाख

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में घर में आग लगने से नगदी समेत कई सामान जलकर खाक हो गया. इस आग से करीब ढाई लाख रुपये भी जल गए. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से घर के अंदर भीषण आग लग गई. मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के पटेल नगर का है. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

11:45 (IST)

जल निगम कर्मचारी सड़को पर कर रहे विरोध

उत्तर प्रदेश में हज़ारों की शंख्या में कर्मचारी अपने माँगो को लेकर जल निगम से GPO तक करेंगे पैदल मार्च करेंगे. हालांकि प्रशासन ने प्रदर्शन और मार्च की अनुमति नहीं दी है. 15 सूत्री माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं हजारों जल निगम कर्मचारी.

11:18 (IST)

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गाजियाबाद में

उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीति तिवारी आज ग़ाज़ियाबाद जिला कांग्रेस कार्यलय पहुँचेंगे. कल दिल्ली में देश बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ करेंगे बैठक.

06:44 (IST)

योगी ने पहली बार सेल्फी ली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी आज तक की पहली सेल्फी क्लिक की.

06:42 (IST)

बच्ची से दुष्कर्म और हत्या मामले में आज आ सकता है फैसला

रामपुरः 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आज सेशन आज फैसला सुना सकता है.

06:39 (IST)

लखनऊ यूनिवर्सिटी पेपर लीक मामले की जांच करेगी एसटीएफ

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के अनुपालन में शासन द्वारा लखनऊ यूनिवर्सिटी में एलएलबी तृतीय वर्ष के पेपर लीक मामले को गम्भीरता से लेते हुए पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ टीम के सहयोग से की जाएगी. 

06:38 (IST)

सीएम योगी आज झारखंड में रैली करेंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज झारखंड के गिरिडीह में आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

06:37 (IST)

उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.