.

आज होगा उत्तर प्रदेश कैबिनेट का विस्तार, यहां देखें शपथ लेने वाले नए मंत्रियों की संभावित लिस्ट

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में आज पहला विस्तार होने जा रहा है. बुधवार को लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.

20 Aug 2019, 11:38:01 PM (IST)

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल पहला विस्तार होने जा रहा है. बुधवार को लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा. इस दौरान करीब 10 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही 3 से 4 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. इन मंत्रियों को भी आज कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिल्ली दौरे से लौटने के बाद शपथ ग्रहण समारोह होगा. आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को दिल्ली गई हैं. यहां देखिए नए मंत्रियों की संभावित सूची

यह भी पढ़ेंः यूपी की जनता पर महंगाई की मार, योगी सरकार ने राज्य में बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

नए मंत्रियों की संभावित सूची

  • उदयभान सिंह, बीजेपी विधायक फतेहपुर सीकरी (आगरा)

  • कपिल देव अग्रवाल, बीजेपी विधायक मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा
  • विजय कश्यप, बीजेपी विधायक चरथावल विधानसभा (मुजफ्फरनगर)
  • अनिल शर्मा, बीजेपी विधायक शिकारपुर विधानसभा (बुलंदशहर)
  • पंकज सिंह, बीजेपी विधायक नोएडा विधानसभा (गौतमबुद्धनगर)
  • महेश गुप्ता, बीजेपी विधायक बदायूं शहर विधानसभा
  • अशोक कटारिया, बीजेपी एमएलसी
  • विद्यासागर सोनकर, बीजेपी एमएलसी
  • नीलिमा कटियार, बीजेपी विधायक कल्याणपुर विधानसभा (कानपुर)
  • सतीश द्विवेदी, बीजेपी विधायक इटवा विधानसभा (सिद्धार्थनगर)
  • दल बहादुर कोरी, बीजेपी विधायक सलोन विधानसभा (रायबरेली)
  • आशीष पटेल, अपना दल (एस) एमएलसी

कैबिनेट मंत्री के तौर पर प्रमोट होने वाले राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • महेंद्र सिंह
  • सुरेश राणा
  • अनिल राजभर
  • उपेंद्र तिवारी
  • भूपेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ेंः यूपी की जनता पर महंगाई की मार, योगी सरकार ने राज्य में बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि योगी कैबिनेट का विस्तार सोमवार को होना था. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजभवन में तैयारियां भी शुरू हो गई थीं. बड़ी संख्या में विधायकों और मंत्रियों को राजधानी में रविवार रात तक पहुंचने के निर्देश भी दे दिए गए थे. लेकिन पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के गंभीर रूप से बीमार होने की वजह से मंत्रिमंडल का विस्तार रोक दिया गया. 

फिलहाल उत्तर प्रदेश कैबिनेट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कुल 42 सदस्य हैं. सीटों के अनुपात के अनुसार, उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में 60 सदस्य हो सकते हैं. अभी तक योगी कैबिनेट में 47 मंत्री थे, जिनमें से रीता बहुगुणा जोशी, डॉक्टर एस.पी. सिंह बघेल और सत्यदेव पचौरी सांसद निर्वाचित होने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं. इसके अलावा स्वतंत्र देव सिंह ने हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दिया है. जबकि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी योगी मंत्रिमंडल से बाहर हो चुके हैं.

यह वीडियो देखेंः