.

यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन, एक महीने में जान गंवाने वाले 5वें बीजेपी विधायक

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं पर कहर बनकर टूट रही है. मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विजय कश्यप का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 May 2021, 07:11:49 AM (IST)

highlights

  • यूपी सरकार के मंत्री विजय कश्यप का निधन
  • कोरोना से संक्रमित पाए गए थे विजय कश्यप
  • एक माह में जान गंवाने वाले 5वें BJP विधायक

लखनऊ:

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं पर कहर बनकर टूट रही है. मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री विजय कश्यप का भी कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया. कश्यप करीब 4 हफ्ते पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वह गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. कोरोना से संक्रमित होने के बाद विजय कश्यप का गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन मंगलवार देर रात उनका निधन हो गया. इससे विजय कश्यप के परिजनों और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजय कश्यप के निधन पर दुख जताया है.

यह भी पढ़ें : Corona Virus Live Updates : यूपी में लॉकडाउन और सख्त, तेलंगाना में 30 मई तक तालाबंदी बढ़ी 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

विजय कश्यप के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे. शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति!'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जताई संवेदना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट में लिखा, 'यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुखद है. जनसेवा व संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारी स्मृति में रहेगा. उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करे. ॐ शांति शांति.'

.@BJP4UP के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुःखद है। जनसेवा व संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव हमारी स्मृति में रहेगा। उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति

— Amit Shah (@AmitShah) May 18, 2021

यह भी पढ़ें : तीसरे दिन कोरोना संक्रमण के नए मामले 3 लाख से नीचे, मौतें जारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विजय कुमार कश्यप  के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी तथा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी तथा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री श्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुःखद है।

प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 18, 2021

2017 में विजय कश्यप बने थे विधायक

बता दें कि विजय कुमार कश्यप अभी योगी सरकार में राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री थे. वह मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. चरथावल सीट से विजय कश्यप ने बीजेपी के टिकट पर 2007 और 2012 में भी चुनाव लड़ा था, मगर जीत नहीं मिली थी. इसके बाद मोदी लहर में वह पहली बार 2017 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुए. विजय कश्यप बीजेपी में पिछड़ा वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते थे. 21 अगस्त 2019 को मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान सीएम योगी ने उन पर भरोसा किया था और विजय कश्यप को राजस्व राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया था. विजय कश्यप मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध राज्यमंत्री भी थे.

एक महीने में यूपी में 5वें बीजेपी विधायक की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हालात कितने नाजुक बने हैं कि इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है यूपी विधानसभा के कई सदस्य हमेशा के लिए बिछुड़ गए हैं. पिछले एक महीने में बीजेपी के 5 विधायकों की जान जा चुकी है. दूसरी लहर में विजय कश्यप के अलावा 23 अप्रैल को लखनऊ पश्चिम के विधायक सुरेश श्रीवास्तव, औरैया के रमेश चंद्र दिवाकर, 28 अप्रैल को बरेली के नवाबगंज से विधायक केसर सिंह गंगवार और 7 मई को रायबरेली की सलोन विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी का निधन हुआ. आपको यह भी बता दें कि कोरोना की पहली लहर में पिछले साल दो मंत्री चेतन चौहान और वरुण रानी का भी निधन हुआ था.