.

नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, बकाया न चुकाने वालों के काटे सीवर और पानी के कनेक्शन

नोएडा प्राधिकरण ने पानी और सीवर का बिल न चुकाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है.

30 Aug 2019, 10:13:08 AM (IST)

नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण ने पानी और सीवर का बिल न चुकाने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की है. दो बड़े मॉलों और एक अस्पताल समेत अन्य छह औद्योगिक इकाइयों पर नोएडा प्राधिकरण का पानी और सीवर का करोड़ों रुपये बकाया है. ऐसे में प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए इन सभी के पानी और सीवर कनेक्शन काट दिए हैं.

यह भी पढ़ेंः योगी के कार्यकाल में बन जाएगा राम मंदिर, उनके पास है 'अपार शक्ति', राज्यमंत्री सुनील भराला ने किया दावा

नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर 38 ए में ग्रेट इंडिया प्लेस (जीआईपी) मॉल और सेक्टर 32 में लॉजिक्स सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर 30 में एनएमसी अस्पताल के अलावा 6 अन्य के बकाया भुगतान पर पानी और सीवर कनेक्शन काटे हैं.

यह भी पढ़ेंः सपा सांसद आजम खान के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण का जीआईपी मॉल के पास पानी और सीवर का 14.35 करोड़ रुपये बकाया है. जबकि लॉजिक्स सिटी सेंटर पर 46 लाख रुपये और एनएमसी अस्पताल पर 46 लाख रुपये बकाया है. कार्रवाई का सामना करने वाली अन्य छह औद्योगिक इकाइयों पर पानी और सीवर का 91 लाख रुपये बकाया है.

The GIP owes water and sewer dues of Rs 14.35 crore, Logix City Center Rs 46 lakh, NMC Hospital Rs 46 lakh. The other six industrial units facing action have dues of Rs 18 lakh, Rs 18 lakh, Rs 12 lakh, Rs 21 lakh, Rs 10 lakh and Rs 12 lakh https://t.co/eDs7qpFxHU

— ANI UP (@ANINewsUP) August 30, 2019