.

Diwali 2019: सतरंगे बल्बों से जगमग हुई रामनगरी अयोध्या, यहां देखिए तस्वीरें

मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी आयोध्या दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सरयू के सभी घाट सातरंगों के बिजली बल्बों से जगमगा रहे हैं.

26 Oct 2019, 10:22:19 AM (IST)

अयोध्या:

मर्यादा पुरुषोत्तम की नगरी आयोध्या दीपोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सरयू के सभी घाट सातरंगों के बिजली बल्बों से जगमगा रहे हैं. इस घाटों पर पर्यटकों का जमवाड़ा लगा हुआ है. हनुमानगढ़ी, रामदास की छावनी, दशरथ महल, रामबल्लभ कुंज, बड़े भक्त हनुमान समेत चिह्न्ति सभी बड़े मंदिरों में हुई लाइटिंग व्यवस्था से जहां श्रीराम भक्त प्रसन्न हैं, वहीं पूरी अयोध्या भगवान श्रीराम के प्रतीकात्मक राज्याभिषेक की तैयारी में जुटी है.

आयोजन को सफल बनाने में ढाई हजार बच्चे भगवान राम के जीवन पर आधारित चित्रकारी को अंतिम रूप दे रहे हैं, कोई भगवान राम को अपने तरीके से रूप दे रहा है तो कोई उनके शस्त्र धनुष और तीर बना रहा है. पहली बार बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने चित्रकारी की है, जिसे प्रदर्शनी के तौर पर भी दीपोत्सव में दिखाया जाएगा.

दीपोत्सव को भगवान राम के रूपों को दिखाने के लिए हर कोशिश जारी है. किसी रथ पर दीपावली का स्लोगन है तो किसी पर भगवान राम रावण का संहार करते हुए दिख रहे हैं. कारीगर रथों को अंतिम रूप दे रहे हैं.

अवध विश्वविद्यालय के स्वयंसेवियों ने निर्धारित अन्य 12 घाटों पर दीयों को सजाया है. उधर, साकेत महाविद्यालय में सजे 11 रथों पर भगवान श्रीराम से जुड़े 11 प्रसंगों को आधारित श्रीरामलीला कमेटियों की तैयारियां भी पूरी हैं. रथों पर हुई रोशनी की व्यवस्था लोगों का मन मोह रही है.

इन घाटों पर इतने दीपक:

लक्ष्मण घाट: 48,000, वैदेही घाट: 22,000, श्रीराम घाट: 30,000,

दशरथ घाट: 39,000, भरत घाट: 17,000, शत्रुघ्न घाट: 17,000

उमा-नागेश्वर-मांडवी घाट: 52,000, सुतकीर्ति घाट: 40,000, कैकेई घाट: 40,000, सुमित्रा घाट: 40,000, कौशल्या घाट: 40,000, उर्मिला घाट: 40,000.



राम की पैड़ी पर 5,51,000 दिए जलाकर विश्व रिकार्ड बनाया जाएगा. इसके लिए लंबा वक्त चाहिए. यही वजह है कि सैकड़ों छात्र-छात्राएं दीपकों को व्यवस्थित तौर पर घाट पर सजा रहे हैं.

बाकायदा एक चौकोना बनाया गया है, जिसमें 100 दीये रखे जाएंगे और घाट के दोनों तरफ दीये लगाए जा रहे हैं.