.

इलाहाबाद में दिखा सदभाव, कुंभ के लिए सड़क चौड़ीकरण में बाधक बन रहे मस्जिद को खुद मुस्लिमों ने तोड़ा

इलाहबाद में अगले साल होने वाले कुम्ब के आयोजन के लिए सरकार क सड़कें चौड़ी करने का काम जारी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jul 2018, 05:59:37 PM (IST)

इलाहबाद:

देश में चलने वाले अनेक धार्मिक विवादों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। इलाहबाद में हिन्दू-मुस्लमान भाईचारे की एक शानदार तस्वीर देखने को मिली।

उत्तर प्रदेश में कुंभ मेला-2019 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। संगम नगरी इलाहाबाद में अगले साल होने वाले कुंभ के आयोजन के लिए सरकार सड़कें चौड़ी करने का काम कर रही है।

सड़क चौड़ीकरण का समर्थन करते हुए मुस्लिम समुदाय ने बड़ा दिल दिखाते हुए मस्जिद के कुछ हिस्सों को खुद ही गिरा दिया। यह मस्जिदें सरकारी जमीन पर बनी हुईं थी।

मुस्लिम समुदाय का कहना है कि यह हमने अपनी इच्छा से किया है। उन्होंने कहा, 'कुंभ मेले के लिए सरकार सड़कें चौड़ी कर रही है। हम इसका समर्थन करते है।'

और पढ़ें: यूपी: कुंभ मेला की तैयारियां शुरू, 770 लाख रुपये मंजूर

अगले साल संगम नगरी इलाहाबाद में कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में लोग आते है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अधिकारियों को सब पूरी तरह से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें कि पुराना इलाहबाद में सरकार चौड़ी करने का काम कर रही है। यह इलाका काफी आबादी वाला है। जिन सड़कों को चौड़ा करने का काम किया जा रहा है वहां कुछ सरकारी जमीनों पर मस्जिदें बनी हुई है।

सरकार के इस कार्य में मुस्लिम समुदाय ने बड़ा दिल दिख्हते हुए बिना विरोध करे खुद ही मस्जिदों के कुछ हिस्सों को ढहा दिया।

और पढ़ें: बारिश के आसार के बीच 3,499 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना