logo-image

यूपी: कुंभ मेला की तैयारियां शुरू, 770 लाख रुपये मंजूर

शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की विशिष्टियां, मानक और गुणवत्ता की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। इसके साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूरे करने होंगे।

Updated on: 18 May 2018, 04:29 PM

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कुंभ मेला-2019 के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इलाहाबाद में सीएमपी डिग्री कॉलेज और सोहबतिया बाग में रेलवे अंडरपास ब्रिज के चौड़ीकरण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग को 1926.65 लाख की रुपये मंजूर दी गई है।

इसके सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 770.66 लाख रुपये स्वीकृति के क्रम में द्वितीय किस्त के रूप में 770.66 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है।

प्रमुख सचिव (नगर विकास) मनोज कुमार सिंह ने कुंभ मेला अधिकारी को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए अग्रिम कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

शासनादेश में कहा गया है कि कार्य की विशिष्टियां, मानक और गुणवत्ता की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी। इसके साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी कार्य पूरे करने होंगे।

ये भी पढ़ें: रमजान का पाक महीना शुरू, जानें क्यों रखते हैं रोजा