.

UP: तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

IANS
| Edited By :
30 Jun 2019, 12:28:32 PM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तथा इसके आस-पास के क्षेत्रों में हुई बारिश से तापमान में कमी आई है और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लखनऊ का रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- 'BJP की सरकार में किसी हिंदू परिवार का पलायन नहीं हुआ है और न होने देंगे'

भीषण गर्मी के बीच रविवार को हुई तेज बारिश ने लखनऊ वासियों को कुछ राहत दी है. मौसम विभाग ने एक जुलाई से पहले मानसून आने के संकेत दिए थे.

यह भी पढ़ें- बरेली में शक के आधार पर ट्रेन से उतारे गए 113 मदरसा छात्र, स्टेशन पर मचा हड़कंप

मौसम विभाग के अनुसार, एक जुलाई से आसमान में हल्के बादल छाएंगे. इससे तापमान में भी कमी आएगी और अच्छी बारिश होने की भी उम्मीद है. रविवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, अलीगढ़ का 38 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 39 डिग्री सेल्सियस, मथुरा का 39 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.