.

यूपी की योगी सरकार अब कसेगी नकल पर नकेल, शिकायत के लिए Whatsapp नंबर जारी

शिकायत या सुझाव भेजने के लिए व्हाटसएप नंबर 9454457241 भी जारी किया गया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Mar 2017, 03:55:57 PM (IST)

नई दिल्ली:

मथुरा में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल और पर्चा लीक की खबर आने के बाद 10वीं की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी सरकार ने नकल रोकने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

यूपी सरकार ने 0522-2236760, 9454457241 हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों से नकल रोकने में सहयोग की अपील की है। शिकायतों के लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक फोन के माध्यम से शिकायतें नोट कराई जा सकती हैं।

इससे पहले सोमवार को मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी नकल पर सख्ती की बात कही थी।

हाल ही में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा अमर नाथ वर्मा को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे। साथ ही साफ-सुथरे तरीके से परीक्षा कराने और निरीक्षण को लेकर एक कमिटी बनायी गयी है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मोदी सरकार पर एलईडी योजना में 20 हजार करोड़ रूपये के घोटाले का लगाया आरोप

यूपी बोर्ड के अपर सचिव शिवलाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत या सुझाव भेजने के लिए व्हाटसएप नंबर 9454457241 भी जारी किया गया है।

WhatsApp number 9454457241 released for registering cheating related complaints in order to check incidents of cheating in UP Board Exams

— ANI UP (@ANINewsUP) March 28, 2017

अगर कोई शिकायत कंट्रोल रूम को मिलती है तो वो भी इसी व्हाटसएप नंबर पर भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से पूछा, जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यक कौन?