.

पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत हर सदस्य को 5 किलो चावल और 1 किलो दाल मिलेगी मुफ्त

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश में बड़े स्तर पर खाद्यान वितरण होगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
13 May 2020, 01:22:40 PM (IST)

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Pradhanmantri Garib Kalyan Yijana) के तहत प्रदेश में बड़े स्तर पर खाद्यान वितरण होगा. राशन कार्ड (Rashan Card) के हर सदस्य को 5 किलो चावल और हर परिवार को 1 किलो दाल मुफ्त मिलेगी. यह योजना 15 से 25 मई तक चलाई जाएगी. कार्ड धारकों को उनके राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों के आधार पर राशन दिया जाएगा. बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 39 करोड़ लाभार्थियों को डिजिटल भुगतान प्रणाली की मदद से अब तक 34,800 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है.

यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, एनएमसीएच में महिला ने तोड़ा दम

मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान देने की घोषणा

सरकार ने कोविड -19 लॉकडाउन (बंद) के दौरान गरीबों की मदद के लिए इस पैकेज की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को 1.70 लाख करोड़ रुपये के इस पैकेज की घोषणा की थी. इसके तहत सरकार ने गरीबों को मुफ्त खाद्यान्न के साथ महिलाओं, बुजुर्गों और किसानों को नकद भुगतान देने की घोषणा की थी. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पैकेज बांटने की केंद्र और राज्य सरकारें नियमित निगरानी कर रही हैं. बयान के मुताबिक संबंधित मंत्रालय, केंद्रीय सचिवालय और प्रधानमंत्री कार्यालय जरूरतमंदों तक मदद पहुंचना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.