.

गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसएसपी को ईमेल पर यह धमकी दी गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 May 2019, 10:02:36 AM (IST)

highlights

  • गाजियाबाद समेत 3 स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी
  • गाजियाबाद एसएसपी को ईमेल पर धमकी दी गई
  • धमकी भरे ईमेल के बाद जिले में हाईअलर्ट घोषित
  • सभी जांच एजेंसियों को दी गई सूचना

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गाजियाबाद (Ghaziabad) के एसएसपी को ईमेल पर यह धमकी दी गई है. ईमेल में गाजियाबाद, मेरठ और शामली रेलवे स्टेशनों को अगले 72 घंटे में बम से उड़ाने के बारे में लिखा है. 

यह भी पढ़ें- जम्मू एंड कश्मीर: पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग, 2 आतंकी ढेर

धमकी भरे ईमेल के बाद जिले में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है. एटीएस और आईबी समेत तमाम जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश पुलिस, दिल्ली पुलिस, जीआरपी और आरपीएफ को भी सूचित किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक गिरफ्तार

गाजियाबाद एसएसपी ने बताया कि उन्हें ईमेल के जरिए तीन रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. हालांकि ईमेल भेजने वाले की कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल सभी जांच एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई है.

यह वीडियो देखें-