.

उन्नाव: कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, 2 की मौत

खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार के घुसने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए

News Nation Bureau
| Edited By :
28 Dec 2017, 12:19:26 PM (IST)

highlights

  • एक हफ्ते पहले ही कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार 10 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई थीं
  • बीते दो-तीन दिनों में यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ी है, कई शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में कोहरे के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को और एक बड़ा हादसा हुआ है।

स्मॉग और कोहरे के कारण लगभग एक दर्जन से अधिक गाड़िया आपस मे टकरा गईं।

वहीं एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार के घुसने से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र का है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

और पढ़ें: ट्रिपल तलाक सदन में होगा पेश, जाधव पर सुषमा देंगी बयान

बता दें एक हफ्ते पहले ही कोहरे के कारण लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर तेज रफ्तार 10 गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गई थीं। हादसे में 24 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे, जिन्हें उन्नाव के बांगरमऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल, गाड़ियों के टकराने से हाईवे पर ट्रैफिक चरमरा गया है। बीते दो-तीन दिनों में यूपी समेत उत्तर भारत में ठंड बढ़ी है। कई शहरों में सुबह घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

और पढ़ें: देश का संविधान खतरे में, बीजेपी के सदस्य कर रहे सीधा हमला: राहुल गांधी