.

लखनऊ में इमरजेंसी लैडिंग पर एयर इंडिया के यात्रियों का हंगामा

लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों का हंगामा

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Mar 2019, 11:51:32 AM (IST)

लखनऊ:

लखनऊ एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के यात्रियों ने गुरुवार को हंगामा कर दिया. यात्रियों का कहना है कि सुबह सात बजे से प्लेन से उतारकर एयरपोर्ट पर बैठा रखा है. बताया जा रहा है कि प्लेन का एक इंजन खराब हो गया था. एयर इंडिया की प्लाइट नम्बर 755 में 118 यात्री सवार थे. फ्लाइट नई दिल्ली से दुर्गापुर जा रही थी.

यह भी पढ़ेंः बैंकॉक से दिल्ली आ रहे विमान में हुई विदेशी यात्री की मौत, वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग

बता दें पिछले साल में बिहार की राजधानी पटना में एयर इंडिया के एक फ्लाइट की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. बताजा जा रहा है दिल्ली के लिए विमान के उड़ान भरने के बाद उसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई जिसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी. पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से इजाजत मिलने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री बाल-बाल बच गए. विमान में 124 यात्री सवार थे.

यह भी पढ़ेंः 10 दिनों में सरकार बताए, लोकपाल की नियुक्‍ति के लिए कब मीटिंग करेगा सेलेक्‍शन पैनल : सुप्रीम कोर्ट

गौरतलब है कि इससे पहले 17 जून को भी पक्षी से टकरा जाने के बाद दो विमानों की आपात लैंडिंग करानी बड़ी थी. स्पाइस जेट की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई थी लेकिन पायलट ने सावधानी के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कर दिया था.

वहीं उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी से भी एक पक्षी टकरा गई थी. हालांकि दोनों ही मामलों में किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची थी.खासबात यह है कि एयरपोर्ट पर रनवे और हवाई रास्ते से पक्षियों को दूर रखने के लिए निजी कंपनी को ठेका दिया जाता है लेकिन उनकी लापरवाही की वजह से आए दिन पटना एयरपोर्ट पर पक्षी विमान के रास्ते में आ जाते हैं जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है.